किशनगंज. रेलवे स्टेशन परिसर में रेल थाना की पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन और राहत संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम के विरुद्ध रविवार की शाम अभियान चलाया गया. अभियान में काम के लिए बाहर जा रहे सात बच्चों को मुक्त करवाया गया. जिसमें एक बच्चा किशनगंज का, दो बंगाल के तथा चार बच्चे अररिया जिले के हैं. सभी बच्चों को असहज अवस्था में पूछताछ के लिए रोका गया, लेकिन बच्चों ने स्पष्ट कहा कि वह काम करने के उद्देश्य से जा रहे हैं. तब उन्हें संरक्षित किया गया. नियमानुसार सभी बच्चों की चिकित्सा जांच कार्रवाई गयी तथा बाल कल्याण समिति के आदेश पर सभी बच्चों को कटिहार बाल गृह आवासित किए जाने की प्रक्रिया जारी है. राहत (एक्सेस टू जस्टिस) संस्था के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने कहा कि बाल श्रम कानूनी अपराध है. अभियान में रेल थाना अध्यक्ष रामबचन सिंह,राहत (एक्सेस टू जस्टिस) के जिला कार्यक्रम समन्वयक विपिन बिहारी, सह समन्वयक विकास राय,चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर अब्दुल कयूम,कुंदन कुमार यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है