24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kishanganj news : सेक्सटार्शन के जरिये ब्लैकमेल करनेवालों का गिरोह सक्रिय

Kishanganj news : हुस्न के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़ित के आवेदन पर सदर थाने में छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

Kishanganj news : पहले दोस्ती, फिर हुस्न के जाल में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाला गिरोह सोशल मीडिया पर सक्रिय है. इस तरह का मामला किशनगंज में आने पर पुलिस हरकत में आयी है. बदलते समय के साथ ही अपराध का भी ट्रेंड बदल रहा है. पहले सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल करके न्यूड वीडियो के जरिये ब्लैक मेल का खेल चलता था. लोग उससे सावधान और सतर्क होकर ऐसे कॉल को इग्नोर करने लगे, तब इस तरह के धंधे में शामिल लोगों ने ठगी के इस पूरे कारोबार का रंग रूप ही बदल दिया और नये तरीके से लोगों को अपने जाल में फांसने या यूं कहें कि हनी ट्रैप में फंसाने का यह धंधा एक बार फिर नये अंदाज में फलने-फूलने लगा है और लोग इसमें फंस कर ब्लैकमेल हो रहे हैं.

जिले में लंबे समय से संचालित है सेक्स रैकेट

ऐसे रैकेट के संचालन में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम माध्यम बनते हैं. इनके माध्यम से ब्लैकमेलर सेक्स रैकेट गिरोह के सदस्य, जिसमें युवतियां और महिलाएं भी शामिल होती हैं. इनके द्वारा सोशल मीडिया पर युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है. फिर दोस्ती और मैसेंजर के माध्यम से चैटिंग के बाद मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान शुरू होता है. इसके बाद युवती ऐसे युवकों को अपने खास ठिकाने पर बुलाती हैं और फिर निर्वस्त्र अवस्था के दौरान सेक्स रैकेट के पुरुष सदस्य उसी समय मौके पर पहुंचकर वीडियो बना लेते हैं. फिर शुरू होता है ब्लैक मेलिंग का खेल.

दर्जनों लोग अब तक इस रैकेट में फंस चुके हैं

अब तक दर्जनों लोग इस तरह के सेक्स ट्रैप में फंस चुके हैं. सेक्सटार्शन के शिकार लोग वीडियो वायरल होने और सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से पुलिस तो दूर अपनों से भी ये बात बताने से घबराते हैं. लिहाजा ऐसे सेक्स रैकेट संचालित करनेवालों की करतूत जल्दी सामने नहीं आती है और ब्लैकमेलिंग का यह धंधा बदस्तूर जारी रहता है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं.

डरें नहीं, पुलिस के पास जाएं

ऐसे जालसाज और ठगी करनेवालों का गिरोह एक्टिव है, जो लोगों से पैसे ऐंठ रहा है. ऐसे ठगी करनेवाले अपराधियों से बचने की जरूरत है. अगर कोई भी शख्स इस जाल में फंस भी जाता है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं है. तुरंत पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराएं. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

सेक्सटार्शन मामले में छह के विरुद्ध मामला दर्ज

हुस्न के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़ित युवक के आवेदन पर किशनगंज सदर थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ की तैयारी में है. बता दें कि जिले में सेक्सटॉर्सन गैंग एक्टिव है. इसकी दो महिला सदस्य लड़कों को रूम पर बुलाती हैं. फिर अंतरंग होने का नाटक कर अपने साथियों से युवक का निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनवा लेती हैं. इसके बाद न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इस गिरोह के लोग अवैध उगाही करते हैं. इस गैंग में फरहान, जेबा, नाजमीन, असगर, अनवर शामिल हैं. सोशल मीडिया में वायरल दर्जनों वीडियो में लड़कियां वही दोनों हैं, जबकि हनी ट्रैप में फंसे युवक यानि ग्राहक अलग-अलग दिख रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि न्यूड वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपये वसूले गये. सिंघिया में किराए का घर लेकर वहीं पर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. किशनगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरे मामले की जांच चल रही है. विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

तुरंत करें शिकायत, होगी कार्रवाई : एसपी

इस मामले में किशनगंज एसपी सागर कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों में सावधानी बरतें. अनजान लोगों से फ्रेंडशिप करने से बचें. ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस से शिकायत करें. एक मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्राथमिकी हुई है, जिसकी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें