किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने मंगलवार की मध्य रात्रि में किशनगंज-पूर्णिया व अररिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्णिया व अररिया जिले के सीमावर्ती इलाकों का जायजा लिया. साथ ही अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. एसपी सागर कुमार ने चौकीदारों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की. यह भी देखा गया कि सीमावर्ती क्षेत्र की थाना की पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती की जाती है या नहीं. गश्ती किस-किस एरिया में की जाती है. इसके बाद एसपी ने बारी-बारी से सीमा से लगने वाली चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चेकपोस्टों पर सुरक्षा कर्मियों की तैरती की भी पड़ताल की गयी. जहां जहां किशनगंज जिले की सीमा दूसरे राज्य व जिले से लगती है, वहां विशेष चौकसी बढ़ाने का निर्देश एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को दिया. एसपी ने कोचाधामन थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. पुलिस वाहन से गश्ती के साथ-साथ पैदल गश्ती की व्यव्स्था भी करवाएंगे. पैदल गश्ती पर विशेष जोड़ देना है. वहीं जेल से छूटे बदमाशों की वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन भी करना है. इसके अलावा एसपी ने बहादुरगंज व कोचाधामन थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा.एसपी ने दोनों थाना के थानाध्यक्षों को गश्ती बढ़ाने व चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है