किशनगंज. लोकसभा चुनाव में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दिव्यांग मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. खासकर वृद्ध मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. मतदान केंद्र से लेकर आदर्श मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र, महिला-पुरुष मिक्स मतदान केंद्र पर व्यवस्था की गई थी. उन मतदान केंद्रों पर मतदाओं को पूरी सुविधा दी गई थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प, सहयोग के लिए स्काउट गाइड को भी रखा गया था.दिव्यांग मतदाताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं ने परिजनों व सेवकों की मदद से मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है