21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी व दिघलबैंक पुलिस ने की बैठक, अवैध घुसपैठ व असामाजिक तत्वों की रोकथाम के उपायों पर हुई चर्चा

भारत- नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस एवं सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

बैठक के बाद एसएसबी व पुलिस का निकाला संयुक्त फ्लैग मार्च दिघलबैंक.सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी व असमाजिक तत्वों की रोकथाम को लेकर पुलिस व एसएसबी प्रशासन पूरे अलर्ट पर है. खासकर भारत- नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस एवं सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे हैं.बुधवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के अधिकारी व जवानों ने स्थानीय दिघलबैंक थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. एसएसबी के कंपनी प्रभारी असिस्टेंट कमाडेंट जगदेव सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च विभिन्न गांवों से होकर गुजरा. फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने बॉर्डर का भी मुआयना किया.फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट श्री सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का आभास भी कराया गया. डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.उन्होंने कहा कोई ऐसी बात जो माहौल बिगाड़ सकती है तो उन बातों पर संयम रखें.प्रशासन की मदद करें.इस पेट्रोलिंग में दिघलबैंक थाने से एसआई शंखराज सहित पुलिस बल व एसएसबी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें