किशनगंज. नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल की वजह से शहर में कई जगहों पर कूड़ा जमा है और साफ-सफाई नहीं हो पायी. मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों हड़ताल पर है. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि वर्तमान महंगाई के अनुरूप तनख्वाह बढ़ाने की मांग को टालमटोल कर रखा जा रहा है जिस वजह से हम सफाई कर्मचारी का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हम लोगों ने सफाई उपकरण, मास्क, ग्लव्स बूट और बरसाती का मांग किया था वह भी नहीं दिया गया. साथ ही सफाई कर्मी की मृत्यु होने पर बीमा नहीं होने से उसके (मृत कर्मी) के परिवार बच्चों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इस दौरान सफाई कर्मियों में रेखा देवी, उर्मिला देवी,जगदीश मलिक,कविता देवी ,सोनी देवी सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है