30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी के हार से सबक लेकर नये स्तर से संगठन मजबूत करने पर हो रहा कार्य- हसनैन

जिसमें मुख्य रूप से दल्लेगांव पंचायत के मुखिया सह पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, जिला सचिव राहिल अख्तर सहित दर्जनों सक्रिय कार्यक्रता मौजूद थे.

पौआखाली: रविवार को पौआखाली नगर के शीशागाछी में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से दल्लेगांव पंचायत के मुखिया सह पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, जिला सचिव राहिल अख्तर सहित दर्जनों सक्रिय कार्यक्रता मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार से सबक लेकर हमलोग नए स्तर से संगठन की मजबूती पर काम करने के इरादे से एकत्रित हुए हैं. हम हार के कारणों को तलाशकर उन कमियों को दूर करने का पुनः प्रयास करेंगे जिनकी वजह से पार्टी को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. गुलाम हसनैन ने कहा कि दरअसल हमारी पार्टी भी सांप्रदायिक शक्तियों को हराना चाहती है वे धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को सहयोग वाली सरकार बनाना चाहती है किंतु हम और हमारे लोग इस बात को आवाम को समझाने में नाकाम रहे हैं और यही वजह है कि हम चुनाव जीतकर भी हार गए. इन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में एकबार पुनः पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. इन्होंने कहा कि पार्टी मुझे टिकट देगी तब भी और नही देगी तब भी मैं पार्टी संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते रहूंगा. वहीं जिला सचिव राहिल अख्तर ने कहा कि आनेवाले विस चुनाव में पार्टी किशनगंज के सभी सीटों पर धमाकेदार प्रदर्शन को पुनः दोहराएगी. अबकी बार ठाकुरगंज की सीट पर हमलोगों की विशेष नजर है पार्टी शीर्ष नेतृत्व जिन्हे भी टिकट देगी हमलोग पूरी एकता के साथ मजबूती से चुनाव लड़कर कामयाबी हासिल करेंगे. बैठक में तौहीद आलम, संजर आलम, परवेज आलम, अमीरूल हक, मो अब्दुल, सालेम जाहिद, मो सलमान मुख्य रूप से शामिल थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें