15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में 1.65 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य तय

बांका में 1.65 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य तय

बांका जिले में धान खरीद का नया लक्ष्य तय कर दिया गया है. विभागीय स्तर से जारी पत्र के अनुसार जिले में इस बार एक लाख 65 हजार 555 एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही धान खरीद के एवज में कुल एक लाख 10 हजार 922 एमटी सीएमआर यानी चावल तैयार करना है, जिसमें उसना चावल एक लाख दो हजार तीन एमटी और अरवा चावल 8919 एमटी शामिल है. नये निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप सभी प्रखंडवार व पैक्सवार खरीद का लक्ष्य तय किया जा रहा है ताकि समय रहते हुए लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो सके. जानकारी के मुताबिक, जिले में 178 पैक्स व व्यापार मंडल को धान खरीद के लिए चिह्नित किया गया है, जिसमें 165 क्रियाशील है. 13 क्रय केंद्रों पर अभी तक धान की खरीदारी शुरु नहीं हो पायी है.

डेढ़ माह में महज 2399 एमटी धान की खरीद

लक्ष्य के विपरीत जिले में धान की खरीद मंथर गति से चल रही है. 25 दिसंबर तक 2399 किसानों से करीब 2399 एमटी धान की खरीद हो पायी है. जबकि, लक्ष्य कहीं अधिक तय की गयी है. एक तरफ जहां सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद पर सुस्ती छायी हुई है. वहीं दूसरी ओर व्यापारी वर्ग की चांदी कट रही है. आलम यह है कि व्यापारी न केवल किसानों का धान सीधे खेत-खलिहान से उठा रहे हैं बल्कि नकद राशि भी भुगतान कर रहे हैं. अमूमन इलाकों का धान व्यापारी खरीदने में सक्षम साबित हो रहे हैं. धान का बड़ा खेप ट्रक व दूसरे वाहनों से सीधे बाहर भेजा जा रहा है. कुछ किसानों की मानें तो व्यापारी 2100 से 2150 रुपये देकर धान उनके घर से ले जा रहे हैं.

प्रखंडवार धान खरीद की स्थिति

अमरपुर- 2439 एमटी

बांका- 1418 एमटी

बाराहाट- 817 एमटी

बौंसी- 1394 एमटी

बेलहर- 5045 एमटी

चांदन- 2412 एमटी

धोरैया- 587 एमटी

कटोरिया- 1160 एमटी

फुल्लीडुमर- 1395 एमटी

रजौन- 1758 एमटी

शंभुगंज- 1322 एमटी

कहते हैं अधिकारी

राज्य स्तर से जिले में धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. तय लक्ष्य के आलोक में सभी बीसीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. किसानों से भी अपील की जा रही है कि वह अपना धान केवल सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेच कर लाभ प्राप्त करें.

संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें