17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर गिर कर घायल हुए शिक्षक

ठाकुरगंज स्टेशन पर एक शिक्षक घायल हो गया, जब वह पटना जाने के लिए कैपिटल एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन आये थे. बेतरतीब ढंग से हो रहे काम के कारण उनका पैर टूट गया.

ठाकुरगंज.पिछले एक वर्ष से धीमी रफ्तार से चल रहे ठाकुरगंज स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का खामियाजा गुरुवार को एक शिक्षक को उठाना पड़ा. ठाकुरगंज स्टेशन पर एक शिक्षक घायल हो गया, जब वह पटना जाने के लिए कैपिटल एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन आये थे. बेतरतीब ढंग से हो रहे काम के कारण उनका पैर टूट गया. वापस घर जाने को विवश हो गये. बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर करीब 15 करोड़़ की लागत से विभिन्न पुनर्विकास कार्य किये जा रहे हैं. लेकिन कार्य की रफ्तार धीमी होने से रेलवे यात्रियों को खासी असुविधा होने लगी है. करीब एक वर्ष पूर्व रेलवे स्टेशन पर कार्य शुरू किये गये थे, लेकिन अब तक काम अधूरे पड़े हैं. हालात यह है कि अब तक एक भी प्लेटफार्म का काम पूर्ण नहीं हुआ है. दूसरा प्लेटफार्म भी आधा तोड़कर छोड़ दिया गया है. बताते चलें कि इन दिनों पटना जाने के लिए कैपिटल एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफार्म पर आती है, क्योंकि एक नंबर प्लेटफार्म को तोड़कर छोड़ दिया गया है. वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर भी कार्य अधूरा हुआ है. जगह-जगह मिट्टी और गिट्टी के ढेर पड़े हैं. ऐसे में पटना जाने के लिए स्टेशन पहुंचे ठाकुरगंज प्रखंड के बोडोबंगला स्कूल के शिक्षक धनेश्वर सिंह गिरकर घायल हो गये. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इनके साथ जा रहे शिक्षकों ने बताया कि उनके पैर की हड्डी टूटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें