ठाकुरगंज . सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ठाकुरगंज को बाईपास के रूप में बड़ी सौगात देने जा रहे है. आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित दौरे के दौरान सूबे के मुखिया नीतीश कुमार 41 करोड़ की लागत से बनने वाले बाईपास का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. प्रतिदिन अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम स्थल पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी में हो रहा है. शुक्रवार को प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन कुमार सिंह यादव ने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम का दौरा किया और कई दिशा निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली, मनरेगा पीओ सुशिल कुमार सिंधु, बीपीआरओ अजीत कुमार, पंचायत की मुखिया निखत परवीन आदि मौजूद थे.
4 किमी लंबा होगा बाईपास
बताते चले प्रस्तावित बाईपास ठाकुरगंज शहर के पूर्वी हिस्से मे बनेगा. ठाकुरगंज शहर के पूर्वी हिस्से से सट कर ग्रामीण सड़क है. किशनगंज – ठाकुरगंज गलगलिया पथ पर पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी – अदरागुडी गाँव से उतर की तरफ से निकल कर कनकपुर पंचायत के मानिकपुर गांव में अवस्थित पंचायत भवन के पास से निकल कर ईदगाह होते हुए एनएच 327 ई पर धर्मकाटा के पास जाकर मिलेगी. लगभग 4 किमी लंबा और 15 मीटर चौड़ा इस सड़क पर 41 करोड़ रुपये की लागत आएगी. बताते चले यह बाईपास 3 लेन का बनाया जाएगा.
इस बाईपास के बनने से कई फायदे होंगे
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी. बड़े वाहनों को शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्रा का समय कम होगा. ईंधन की बचत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है