ठाकुरगंज.गलगलिया – अररिया 327 ई फोरलेन के ठाकुरगंज शहर से सटे इलाके के सर्विस रोड पर इन दिनों ट्रांसपोर्टरों की मनमानी से आम जनता परेशान हैं. वहां से निकलने वाले वाहन चालकों द्वारा सर्विस रोड पर ही घंटो गाडिया खड़ी करने से आम लोग परेशान है . इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं, पुलिस इन्हें हटा भी चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके ये लोग मानते नहीं. दरअसल, सर्विस रोड के बगल में बने होटलों के सामने अपने ट्रक लगाकर ड्राईवर घंटों आराम करते है. यह आराम बंगाल में इंट्री खुलने तक होती है, जब तक इंट्री माफिया की हरी झंडी नहीं आती दिन भर ट्रक खड़े रहते है.इससे दिनभर हादसों का डर बना रहता है. ट्रक ड्राइवरों ने सर्विस रोड को ही पार्किंग जोन बना लिया है. खास बात यह है कि जहां ये ट्रक खड़े रहते हैं, वहां से शहर में आने-जाने वाले तमाम यात्री वाहन, स्कूल बसें निकलती हैं, उन्हें रांग साइड से आने वाले वाहन इन ट्रकों के कारण दिखाई नहीं देते. इसी समस्या को लेकर आस-पास के निवासियों और प्रबुद्धजन कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई सुधि नहीं लेते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है