प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में आयोजित 78 वें स्वंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में डीएम तुषार सिंगला ने झंडोत्तोलन किया. राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. झंडोत्तोलन के बाद समारोहस्थल से डीएम श्री सिंगला ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलाये जा रहे कार्य से जिले में चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है और ये योजनाएं लोगों के लिए लाभकारी साबित हो रहीं है. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 2 लाख 63 हजार 517 किताबों के सेट उपलब्ध करवाये गये. बीपीएससी द्वारा चयनित टीआरई टू में 1171 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. टीआरई थ्री में 1792 विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है. साथ ही डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में डिजीज एंड डायलिसिस यूनिट व डिजिटल एक्सरे व अन्य सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. वर्ष 2024-25 में जिले में विभिन्न घटनाओं में होने वाली मृत्यु में आश्रितों को 40 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करवायी गई है. जिले में 121 विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में चार लाख 21 हजार 829 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. कार्यक्रम में डीएबी, बीएमपी, एसएसबी, एनसीसी व स्काउट गाइड के द्वारा परेड का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर में जिले में अव्वल आने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा अन्य श्रेणी में भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर एसपी सागर कुमार, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिप अध्यक्ष रुकैया बेगम, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रभारी डीईओ जफर आलम, डीपीआरओ कुंदन कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत परवीन, डॉ फरजाना बेगम, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी कार्यक्रम के बाद समाहरणालय में डीएम तुसार सिंगला, एसपी कार्यालय में एसपी सागर कुमार, एसडीएम कार्यालय के एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, रेड क्रॉस सोसाइटी में डीएम तुसार सिंगला, सदर थाना में एसपी सागर कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, नगर परिषद में अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उत्पाद कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद, डीईओ कार्यालय में प्रभारी डीईओ जफर आलम, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिको छात्रा, जदयू कार्यालय में जदयु जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, ओरियंटल पब्लिक स्कूल में निदेश सरयू मिश्रा, डीपीएस स्कूल में निदेशक आसिफ इकबाल, मिल्ली ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशन में निदेशक दानिश इकबाल सहित सभी सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया. —————————— जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन प्रतिनिधि,किशनगंज गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर ने शहर के कर्पूरी चौक स्थित अपोलो मेडिकल हॉल के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर अध्यक्ष खुर्शीद अनवर,सचिव सह अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के सदस्य जंगी प्रसाद दास राज कुमार जैन,संजय जैन,प्रदीप पोद्दार,अभय सिंह बैद,मनोज जैन सहित काफी संख्या में दवा कारोबारी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है