बिहार में अलग-अलग तरह के नशे का बाजार पसारा जा रहा है. कहीं स्मैक तो कहीं कोरेक्स कफ सिरप के जरिए लोगों को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है. इस काले कारोबार के जरिए तस्कर धनकुबेर भी बन रहे हैं. मुजफ्फरपुर में जब एक महिला की तलाशी पुलिस लेने लगी तो वो पुलिस से उलझ गयी. वहीं तलाशी के दौरान महिला तस्कर के पास से पुलिस ने 800 पुड़िया स्मैक बरामद किया. वहीं सहरसा में दरभंगा से आ रही एक बस में सवार दो युवकों के बैग से 238 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किए गए.
ऑटो में जा रही महिला तस्कर धरायी
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र से पुलिस ने 800 पुड़िया स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट की ओर जा रही इ-रिक्शा पर बैठी महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली सलमा खातून है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सिकंदरपुर ओपी को सूचना मिली थी कि एक महिला तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट की ओर जा रही है. पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की. तभी सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट पुल की ओर जा रहे एक ऑटो को रोका गया. उसपर एक महिला सवार थी.
ALSO READ: नीट पेपर लीक मामले में पटना AIIMS के तीन डॉक्टर हिरासत में लिए गए, CBI संजीव मुखिया को भी तलाश रही
तलाशी का किया विरोध, अब नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
महिला पुलिस पदाधिकारी की मदद से जब उक्त महिला की तलाशी ली जाने लगी तो पहले उसने विरोध किया. बाद में तलाशी के क्रम में उसके पास से डब्बा व झोला में रखा स्मैक पकड़ा गया. 800 पुड़िया स्मैक जब्त किया गया. पुलिस पता लगा रही है कि महिला के पास स्मैक कहां से आया? उसकी डिलीवरी कहां देने जा रही थी? सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष रमन राज ने बताया कि मामले में जानकारी जुटा रहे हैं.
238 बोतल कोरेक्स कफ सिरफ बरामद, दो गिरफ्तार
इधर, सहरसा जिला आसूचना इकाई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के समीप दरभंगा से आ रही बस को रोका गया. जिसकी तलाशी के क्रम में बस में सवार दो युवक के पास से दो बैग में कुल 238 बोतल कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया. वहीं मौके से ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. गिरफ्तार दोनों लोग बीमार दिख रहे थे. जहां एक के हाथ पर प्लास्टर चढ़ी हुई थी तो वहीं दूसरे युवक के भी पैर पर बैंडेज पट्टी लगा दिख रहा था.
एक के हाथ पर प्लास्टर, दूसरे के पैर पर चढ़ा था बैंडेज
जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जिला आसूचना इकाई के इंस्पेक्टर जय शंकर प्रसाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा से सहरसा आ रही बस को हवाई अड्डा के समीप रोका गया. बस से यात्रा कर रहे दो यात्री जिनमें नवहट्टा निवासी स्व मुरली सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार सिंह एवं बनगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी भोगेंद्र यादव के पुत्र मुकेश यादव के बैग से कुल 238 बोतल कोरेक्स कप सिरफ बरामद किया गया. पकड़े गए युवक अखिलेश के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा था तो वहीं मुकेश के पैर पर बैंडेज लगा हुआ था. पुलिस ने दोनों कारोबारियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ में जुट गयी.