24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यगढ़ा में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

12 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को दिया आवेदन

12 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को दिया आवेदन

सूर्यगढ़ा में कुल 34 पंसस में से 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षर युक्त बीडीओ को दिया आवेदन

सूर्यगढ़ा प्रखंड सूर्यगढ़ा की प्रमुख खुशबू कुमारी व उप प्रमुख निलेश कुमार के खिलाफ 12 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. इसे लेकर शुक्रवार को इन पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप से मिलकर आवेदन दिया गया है. अवगिल-रामपुर पंचायत भाग 16 की पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख वंदना कुमारी की नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिये गये आवेदन में पूर्व प्रमुख वंदना कुमारी के अलावा रामपुर पंचायत भाग 1 की डोली देवी, भाग संख्या 17 अमरपुर पंचायत की अनीता देवी, रामपुर पंचायत भाग संख्या 2 की पंचायत समिति सदस्य निशा देवी, अजीत कुमार, ग्राम पंचायत राज अरमा भाग संख्या 31 के उमेश बिंद, ग्राम पंचायत राज उरैन भाग संख्या 2 की नविता कुमारी, ग्राम पंचायत राज चौरा-राजपुर की पंचायत समिति सदस्य सविया देवी, ग्राम पंचायत राज अवगिल-रामपुर के पंचायत समिति सदस्य रामवरण साव, ग्राम पंचायत राज घोसैठ की पंचायत समिति सदस्य राधा देवी, ग्राम पंचायत राज लोशघानी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 के पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर मंडल एवं ग्राम पंचायत राज बरियारपुर के पंचायत समिति सदस्य सुलेखा देवी ने अपना हस्ताक्षर बनाया है.

क्या है आरोप

इन पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आरोप लगाया गया है कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत निर्धारित समय पर पंचायत समिति के बैठक दो माह में कम से कम एक बार होनी चाहिए लेकिन प्रमुख ने आज तक ऐसा नहीं किया. समितियां का गठन नहीं किया जाना प्रमुख के कर्तव्य हीनता, एकाधिकार, मनमाना और तानाशाही को परिलक्षित करता है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. आरोप लगाया गया है कि प्रखंड प्रमुख द्वारा 15वीं वित्त आयोग की राशि का हेरा-फेरी करने के उद्देश्य से पंचायत समिति सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर कार्यपालक पदाधिकारी की आंखों में धूल झोंक कर प्राक्कलन बनाने का आदेश पारित किया गया, जो गंभीर विषय है. इसके अलावा और विश्वास प्रस्ताव के पत्र में कहा गया है कि प्रखंड प्रमुख कभी भी अपने कार्यालय में नहीं बैठी और कार्यालय में हमेशा ताला लगा रहता है. इसके अलावा भी प्रखंड प्रमुख पर कई अन्य आरोप लगाये गये हैं. वही प्रखंड उप प्रमुख पर भी प्रमुख द्वारा किये गये समस्त असंवैधानिक विधि विरुद्ध कृतियों में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है.

बोले उप प्रमुख निलेश कुमार

कार्यकाल में सभी सदस्यों का सम्मान किया है तथा उन्हें साथ लेकर चलने का काम किया है लेकिन कुछ लोग सदस्यों को लोभ-प्रलोभन देकर अपनी सत्ता को वापस लौटना चाहते हैं. पिछले वर्ष भी उक्त लोगों ने ऐसा प्रयास किया था.

निलेश कुमार, उप प्रमुख

बोले बीडीओ

12 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र दिया गया है. प्रमुख को इसकी जानकारी देकर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

मंजुल मनोहर मधुप, बीडीओ

———————————————————————————

प्रमुख व उप प्रमुख के समर्थन में एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने अपनी एकजुटता का दिया परिचय

सूर्यगढ़ा. शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी एवं प्रमुख निलेश कुमार के खिलाफ कल 34 पंचायत समिति सदस्यों में से 12 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का पत्र बीडीओ को सौंपे जाने के उपरांत सूर्यगढ़ा राजनीति के पारा गर्म हो गया है. इसकी सूचना के बाद प्रमुख एवं उपप्रमुख के समर्थन में लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. प्रमुख एवं उप प्रमुख के समर्थक पंचायत समिति सदस्यों का कहना था कि बहुमत का आंकड़ा उनके पक्ष में है. अविश्वास प्रस्ताव का पत्र दिये जाने के उपरांत राजनीतिक रस्सा कशी तेज हो गयी है. दोनों ही पक्ष अपने समर्थन का दावा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें