16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फोर के छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फोर के छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. साथ ही साथ उनके बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया. महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. ‘पढ़ेंगे पढ़ायेंगे साक्षर भारत बनायेंगे’, ‘दीप से दीप जलाएंगे साक्षर समाज बनायेंगे’, ‘साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से बचाती है’, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘हर बच्चा पढ़ेगा तभी देश बढ़ेगा’, ‘पोषण भी पढ़ाई भी’, ‘सक्षम नारी सशक्त भारत’ जैसे कई नारे के तख्ती उठाये नारेबाजी करते हुए छात्राओं ने क्षेत्र भ्रमण किया. उसके बाद 11 छात्राओं के समूह के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता के ऊपर साक्षरता से संबंधित पेंटिंग छात्राओं के समूह के द्वारा बनाया गया. बेहतर प्रस्तुति देने वाले समूह के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया. जिसमें कंपास, सेनेटरी नेपकिन, एग्जाम पैड, पानी बोतल व तौलिया दिया गया. जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में हार-जीत लगा रहता है. हर आदमी साक्षर बने, यह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि साक्षरता के मुख्यत: तीन आयाम हैं. पहला पढ़ना, दूसरा लिखना और तीसरा दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाले गणित का हिसाब किताब करना. यदि ये तीनों आयाम जिस मनुष्य में आ गये हों तो समझें वो साक्षर हो गये हैं. साक्षर होने से मात्र जीवन का स्तर ही ऊंचा नहीं होगा. बल्कि समाज और राष्ट्र भी उन्नत होगा. इसलिए आज साक्षरता दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि कम से कम अपने घर परिवार में कोई भी निरक्षर नहीं रहे. उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन के द्वारा 21वीं सदी के कौशल के बारे में शिक्षण कौशल महत्वपूर्ण सोच रचनात्मकता सहयोग और संचार, साक्षरता कौशल व मीडिया व प्रौद्योगिकी कौशल, जीवन कौशल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. प्रभारी वार्डन सह शिक्षिका अनुप्रिया रानी ने बताया कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जिसके माध्यम से हम सब कुछ पा सकते हैं. आज समाज प्रगति पर है इसके बावजूद साक्षरता चुनौती बनी हुई है. जिसे सबको मिलकर दूर करना है. मौके पर सहयोगी कर्मी आकाश कुमार, गौतम रविदास, छात्रा ईशा, अंजली, प्रिया, स्वेता सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें