लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत केडी नगर मतासी में स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारी व अधिकारियों के द्वारा अयोध्या के रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनायी गयी. मौके पर शनिवार की संध्या में छात्र-छात्राओं के द्वारा कॉलेज परिसर को सैकड़ों दीपों को जलाते हुए रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनायी. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्रवण कुमार ने कहा कि हम रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ हिंदी कैलेंडर के अनुसार मनाते हैं. क्योंकि हम भारतीय होने के साथ साथ हिंदू रीति-रिवाज के आधार पर सारी त्योहार मनाते हैं. उन्होंने कहा कि रामलला हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्हें हम अपना आदर्श मानते हैं. जिस वजह से अयोध्या में विगत वर्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने से पूरे देश की आस्था इसके साथ जुड़ गयी और अब इसकी वर्षगांठ पर लोग अपनी तरह से इसे मना रहे हैं. इसी क्रम में उनके कॉलेज के बच्चों व कर्मियों के द्वारा पूरे कॉलेज परिसर को दीपों को प्रज्वलित कर वर्षगांठ मनायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है