17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मध्य विद्यालय इंदुपुर से विलोपित हो गये बापू

बड़हिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 स्थित गांधी मध्य विद्यालय इंदुपुर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम शिक्षा विभाग के द्वारा गुपचुप तरीके से विलोपित कर दिया गया.

बड़हिया. जहां पूरे विश्व में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनायी जायेगी. देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठानों का नामकरण बापू के नाम पर हो रहा है. वहीं बड़हिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 स्थित गांधी मध्य विद्यालय इंदुपुर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम शिक्षा विभाग के द्वारा गुपचुप तरीके से विलोपित कर दिया गया. जिससे ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों के द्वारा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 1929 में स्थापित इस विद्यालय का नामकरण आजादी के बाद महात्मा गांधी के सम्मान में गांधी मध्य विद्यालय इंदुपुर किया गया. जिसका प्रमाण पुराने दस्तावेजों तथा विद्यालय के कार्यालय की दीवार पर अंकित है, परंतु वर्ष 2000 के बाद विभागीय पदाधिकारियों द्वारा बिना कोई सक्षम आदेश के गुपचुप तरीके से विभागीय पत्राचार में विद्यालय का नाम मध्य विद्यालय इंदुपुर कर दिया गया. इस ओर न तो ग्रामीणों का ध्यान गया न ही विद्यालय प्रशासन द्वारा इसकी सुध ली गयी. इस संबंध में जब शिक्षक सह प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो विद्यालय के निवर्तमान प्रधानाध्यापक मुकुल कुमार के द्वारा कहा गया कि विद्यालय का नामकरण गांधी मध्य विद्यालय से मध्य विद्यालय इंदुपुर कैसे हो गया इसकी जानकारी मुझे नहीं है. पुराने दस्तावेजों में कहीं-कहीं दोनों नाम अंकित मिलता है. इस संबंध में समग्र शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीप्ति ने कहा कि नाम परिवर्तन उच्च स्तरीय निर्णय से होता है. इस विद्यालय के सही नाम के विषय में पुराने दस्तावेजों के अध्ययन की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें