14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने आमजनों के साथ मनाया मकर संक्रांति महोत्सव

बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार एवं तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा की उपस्थिति में मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया.

महोत्सव में लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट दुर्गा स्थान के प्रांगण में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार एवं तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा की उपस्थिति में मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया. जिसमें ग्राम पंचायत तेतरहाट मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव सहित पत्रकार एवं आम वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र से प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं ग्रामीण कलाकारों के द्वारा लोकगीत के माध्यम से वहां उपस्थित लोगों को आनंदित किया गया. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम आम जनों के बीच पदाधिकारी को द्वारा किया गया एवं सरकार के द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने स्वच्छता आवास योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य कई जन उपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी. सीओ ने बताया कि भूमि संबंधी किसी भी तरह का मामला हो आपकी जमीन कोई दूसरा आदमी हिस्से से ज्यादा बीच लिया है तो उसकी जानकारी तुरंत कार्यालय में दें. उस पर कार्यवाही होगी. थानाध्यक्ष ने भी बताया कि किसी भी तरह के बाद विवाद के मामले हो तो आप निष्पक्ष तौर पर आकर हमें उसकी जानकारी दें जो सही व्यक्ति होंगे उन पर कभी कार्रवाई नहीं की जायेगी. मौके पर प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार चौधरी, प्रखंड लिपिक गोपाल कुमार सिंह, नाजीर महेश राजा, पंचायत कार्यपालक सहायक शंभू कुमार, आदित्य राज, बीआरपी वीरेंद्र कुमार एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें