12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत गौरव क्विज प्रतियोगिता में 340 छात्रों ने लिया हिस्सा

रविवार को समाहरणालय स्थित खेल भवन में जिला प्रशासन द्वारा भारत गौरव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ आयोजन

लखीसराय. स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित खेल भवन में जिला प्रशासन द्वारा भारत गौरव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के चार दर्जन से अधिक सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कुल 340 छात्र-छात्राएं दो-दो छात्रों के 170 ग्रुप में शामिल हुए. प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया लखीसराय के तकनीकी सहयोग से दो पालियों में संचालित इस परीक्षा में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन आधारित प्रश्नों के अलावा भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था तथा समसामयिक विषयों पर सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी. जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में प्रथम पाली में कक्षा चार से आठ तक के 228 छात्र-छात्राएं 114 ग्रुप में शामिल हुए तथा द्वितीय पाली में कक्षा नौ से लेकर स्नातक तक के 112 छात्र व आम नागरिक 56 ग्रुप में भारत गौरव क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए. डीएम मिथिलेश मिश्र एवं डीईओ यदुवंश राम ने खेल भवन पहुंचकर क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का निरीक्षण किया तथा क्विज के अंत में छात्र-छात्राओं से संवाद किया. इससे पूर्व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर डीएम, डीईओ एवं सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. इस संबंध में नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि डीएम की पहल पर भारत गौरव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छात्राएं एवं डायट परिणाम प्रशिक्षु सहित दर्जनों सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए. क्विज का परिणाम 15 जनवरी को घोषित किया जायेगा. सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा स्वामी विवेकानंद शिला स्मारक कन्याकुमारी का परिभ्रमण कराया जायेगा. परीक्षा संचालन में मध्य विद्यालय लाखोचक के शिक्षक कृष्ण मुरारी, प्रमोद कुमार, रामरतन कुमार रिंकू, अविनाश कुमार यादव, राहुल कुमार तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें