14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, ड्रोन से हो रही नक्सलियों की खोज

लोकसभा चुनाव को देखते हुए लखीसराय में पुलिस और एसएसबी द्वारा नक्सल प्रभवित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जिला पुलिस को दो हाई रेजोल्यूशन ड्रोन मिला है. जिसके मदद से जमीन से आसमान तक नजर रखी जा रही है.

Bihar News : लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों पर एसटीएफ के द्वारा अब ड्रोन से रखी ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके लिए लखीसराय को राज्य मुख्यालय से दो हाई रेजोल्यूशन ड्रोन उपलब्ध कराया गया है. जिसे लेकर एसटीएफ जिला पुलिस के सहयोग से विगत दो दिनों से नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चला रही है.

ड्रोन से हो रही नक्सलियों की खोज

इस संबंध में एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि सोमवार को नक्सल प्रभावित पीरी बाजार व कजरा थाना क्षेत्र के इलाकों में एसटीएफ व जिला पुलिस के द्वारा ड्रोन के माध्यम से पहाड़ी व जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं मंगलवार को चानन व बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के इलाकों में ड्रोन के माध्यम से ऑपरेशन चलाया गया.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान

बता दें कि विगत कुछ वर्षों में जिला पुलिस, एसटीएफ व एसएसबी के द्वारा कारगर तरीके से क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. जिसका परिणाम है क्षेत्र के कुछ हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर भी किया तथा कई नक्सली पुलिस की गिरफ्त में भी आ चुके हैं. जिससे बीते कुछ समय से क्षेत्र में शांति का माहौल देखा जा रहा है. वहीं क्षेत्र में बचे नक्सलियों के खिलाफ भी एसएसबी, जिला पुलिस व एसटीएफ लगातार अभियान चला रहे हैं.

जिला पुलिस को मिला है दो हाई रेजोल्यूशन ड्रोन

वर्तमान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने नक्सलियों पर पूरी तरह से नकेल कसने को लेकर दो ड्रोन हाई रेजोल्यूशन उपलब्ध कराया है. जिससे जमीन से लेकर अब जिला पुलिस आसमान से भी नजर रख रही है.

छह से सात किलोमीटर के क्षेत्र में ड्रोन से हो सकती है निगरानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस को मिला हाई रेजोल्यूशन ड्रोन को एक जगह से बैठकर लगभग छह से सात किलोमीटर के क्षेत्र में निगरानी की जा सकती है. जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नजर रखने में अब पुलिस को सुविधा होगी. इस संबंध में एएसपी अभियान ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन संचालित हो रहा है. नक्सलियों की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है. अब ड्रोन कैमरा मिलने से ऑपरेशन और कारगर तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें