लखीसराय. पथ प्रमंडल के अंतर्गत रामपुर एनएच 80 से श्रृंगीऋषि धाम पथ भाया सितारामपुर, सिंगारपुर, तिलकपुर, इटहरी, मोहनपुर 15.35 किमी प्रथम लेंथ अर्थात ब्रांच रोड- जलप्पा स्थान-1.5 किमी एवं दूसरा लेग ब्रांच रामपुर हॉल्ट से किऊल रेलवे स्टेशन के नजदीक 5 किलोमीटर समेत कुल 21.85 किलोमीटर पथ का मजबूतीकरण कार्य को लेकर राज्य कैबिनेट द्वारा 44 करोड़ 91 लाख 36 हजार रुपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मंगलवार को चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल नौ प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है