सूर्यगढ़ा . स्थानीय बाजार में एक दवा दुकान में इंजेक्शन देने के बाद सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत से आसपास के इलाके में हाहाकार मच गया. मृतक बालक की पहचान सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के मानुचक बिंद टोली गांव के रहने वाले संजीत बिंद के पुत्र देवराज कुमार के रूप में हुई. देवराज मंगलवार की शाम पांच बजे अपनी दादी एवं मां के साथ इलाज के लिए सूर्यगढ़ा बाजार आया था. उसकी दादी ने बताया कि देवराज को सर्दी हुई थी. उसे इंजेक्शन दिलाने के लिए दवा दुकान पर ले गये. जहां इंजेक्शन देने के बाद देवराज की स्थिति बिगड़ने लगी. जब तक उसे चिकित्सक के पास ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजन सूर्यगढ़ा थाना पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, दवा दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया.
शव के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इधर, घटना के बाद मृतक बालक के परिजन मानुचक बिंद टोली गांव के समीप अपराह्न 6:30 बजे से एनएच 80 को जाम कर दिया है. अपराह्न सात बजे समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम को हटाया नहीं जा सका. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में पुलिस जाम स्थल पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने का प्रयास कर रही है. इसके पहले सूर्यगढ़ा थाना चौक के समीप भी ग्रामीणों द्वारा तकरीबन 10 मिनट तक सड़क को जाम रखा गया.
———————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है