सूर्यगढ़ा. न्यू दिल्ली पब्लिक सूर्यगढ़ा के बच्चों के द्वारा मंगलवार को स्वच्छता सेवा पखवारा अभियान के तहत फेंके गये अवांछित वस्तुओं को पुनः उपयोग में लाने के लिए अनेकों उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया. विद्यालय के निदेशक अभिषेक आनंद की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों द्वारा बनाये गये वस्तुओं का निरीक्षण नगर परिषद की स्वच्छता प्रभारी श्वेता कुमारी एवं विद्यालय के निदेशक अभिषेक आनंद द्वारा किया गया. कार्यक्रम में कचरे का पुनः उपयोग में लाने के प्रदर्शन में वर्ग-षष्ठ के बच्चे साहिल आनंद, आदर्श-1, आदर्श-2, अभीजीत, देव एवं प्रियांशु के ग्रुप को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार के लिए वर्ग सप्तम के बच्चे स्मृति सोनम, चाहत सिंह, अंजलि, दिव्या भारती, अंशु आनंद, प्रियांशु एवं सुमित तथा तृतीय पुरस्कार वर्ग पंचम के संध्या कुमारी एवं आयुषी कुमारी को चयनित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य लाला तेंदु मोहंती, शिक्षक भारत भूषण, दयाशंकर, राजीव, बमबम, अमित गुप्ता, हिमांशु, ऋषभ राज आदि ने बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है