13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की सेहत से हो रहा खिलवाड़

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ.

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के अनुसार भोजन बनाने के कीड़े वाला चना का प्रयोग किया जा रहा था. जिसको लेकर काफी संख्या में महिला तथा पुरुषों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यपिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. शुक्रवार को अंडा या तो फिर फल देना है, परंतु वह भी नियमानुसार नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व ही महेशपुर पंचायत में ही उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर में यह मामला प्रकाश में आया था. जिसमें चावल में कीड़े पाये गये थे. जिसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया था. वहीं पुनः महेशपुर पंचायत का ही एक विद्यालय सुर्खियों में चलने लगा. लगभग दो घंटे तक प्रधानाध्यपिका एवं ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया रंजीत कुमार मंडल व पंच जंतरी देवी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया तथा मुखिया रंजीत कुमार मंडल ने बीईओ को मामले से अवगत कराया, लेकिन बीईओ मौके पर नहीं पहुंची. जिससे ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश बना हुआ है. विद्यालय की सचिव निशा देवी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को इस तरह का खाना दिया जा रहा है. इसपर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. हालांकि पूर्व में 18 जुलाई को लिखित शिकायत बीईओ से लेकर आरडीडीई मुंगेर को प्रधानाध्यापिका को विरूद्ध शिकायत की थी, लेकिन जांच के नाम पर पदाधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर दी गयी है. वहीं शुक्रवार को कीड़े लगा चना को लेकर जमकर हंगामा किया. साथ ही कहा गया कि ऐसे भोजन खाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा. आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन माना जायेगा. मौके पर पहुंचकर महेशपुर पंचायत के मुखिया रंजीत मंडल ने लोगों को समझाया बुझाया. साथ ही सचिव निशा देवी से कहा कि वे विद्यालय का निरीक्षण करती रहें और अगर कोई समस्या उत्पन्न हो तो उन्हें बतायें.

बोलीं प्रधानाध्यापिका

प्रधानाध्यापिका नीलू संगही ने बताया कि वह दो दिन छुट्टी पर थी. जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि गलती हुई है. सुधार किया जायेगा.

बोली डीपीओ

मामले को लेकर डीपीओ एमडीएम नीलम राज ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें