12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को लोकतंत्र व संसद की प्रक्रिया से परिचित करवाने को ले कार्यक्रम

छात्र छात्राओं को लोकतंत्र और संसद की प्रक्रिया से परिचित करवाने को लेकर बुधवार को नगर स्थित नवोदय विद्यालय बड़हिया में बाल संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बड़हिया. छात्र छात्राओं को लोकतंत्र और संसद की प्रक्रिया से परिचित करवाने को लेकर बुधवार को नगर स्थित नवोदय विद्यालय बड़हिया में बाल संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे डॉ. आशुतोष कुमार, विद्यालय के प्राचार्य रवि शंकर प्रसाद, रश्मि राय और पवन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिका रश्मि राय के मार्गदर्शन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संसदीय प्रणाली को दर्शाते हुए नये सांसदों का परिचय, शपथ ग्रहण, प्रश्नकाल और शून्य काल प्रदर्शित किया. कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने विभिन्न प्रकार की भूमिका निभायी. जैसे कि लोकसभा अध्यक्ष, सांसद, प्रधानमंत्री, और विपक्षी नेता. उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर ज्वलंत प्रश्न भी पूछे, जो उनकी जिम्मेदारी और विचारशीलता को दर्शाता है. मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को लोकतंत्र और सरकार के कामकाज के बारे में जागरूक करेंगे. नवोदय विद्यालय की प्राचार्य रवि शंकर प्रसाद ने भी विद्यार्थियों की प्रस्तुति की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें