लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में अवस्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलेवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति सह ग्रामीण लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी के उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिसमें मुख्य रूप से ऐतिहासिक एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर चर्चा हुई. जबकि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा को लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्देशित विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर भी दिशा निर्देशित किया गया. किसी चिन्हित पंचायत में तीन दिन तक सर्वेक्षण कर लोहिया स्वच्छता अभियान के पूर्व और वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया जाएगा. शहर में विभिन्न खाने-पीने के जगह पर फैलाई जा रही गंदगी के निष्पादन पर भी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा. साथ ही साथ विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी किए जाने को लेकर निर्देशित किया गया. बैठक में वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, एसडीओ चंदन कुमार,डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार,बडहिया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है