लखीसराय. विगत 20-21 अक्तूबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार की स्थापना समारोह के लिए गठित स्वागत समिति की समीक्षा बैठक संतर मोहल्ला स्थित पार्टी जिला कार्यालय में स्वागताध्यक्ष प्रो विजयेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय और कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. स्वागताध्यक्ष ने अपनी लिखित रिपोर्ट में विभिन्न कमेटियों और साथियों के कार्यों सहित आय-व्यय का ब्योरा पेश किया, जिसे बहस के उपरांत सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने स्वागत समिति को राज्य पार्टी की ओर से बधाई देते हुए कहा कि यह जिला पार्टी का पुराना आधार क्षेत्र का रहा है. बिहार पार्टी की 85वां राज्यस्तरीय स्थापना दिवस को जिस शानदार ढंग से लखीसराय में संपन्न किया गया, वह अत्यंत ही उत्साहवर्धक है. समीक्षा रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए इन्होंने कहा कि संसाधन जुटाने में साथी रामपदारथ सिंह और विश्वरंजन ने बड़ा उदाहरण पेश किया. वहीं इसे सफल बनाने में साथी रविविलोचन वर्मा, रजनीश कुमार, रौशन आदि साथियों की महती भूमिका रही. पांडेय ने कहा कि धर्म और जाति की राजनीति से जन-मानस ऊब चुका है. पार्टी के कार्यक्रमों, आंदोलनों को पंचायत के हर गांव एवं नगर इकाइयों के प्रत्येक वार्ड में ले जाना चाहिए. इसके लिए पार्टी की संबंधित इकाइयों को जनता की पार्टी बनाने के लिए अपनी योजना तैयार करने की जरूरत है. 85वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण दिसंबर के प्रथम सप्ताह में लखीसराय में होगा. ज्ञातव्य हो स्मारिका का विमोचन 20 अक्तूबर की रैली में पार्टी के महासचिव डी राजा, नागेंद्रनाथ ओझा, रामेंद्र कुमार और रामनरेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया था. लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पार्टी के शहीद परिवारों एवं अपने वरिष्ठ योद्धाओं को सम्मानित किया जायेगा. इस आयोजन में स्वागत समिति ने अपने उन सहयोग देने वाले शुभचिंतकों को भी आमंत्रित करने का फैसला लिया है, जिन्होने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही स्मारिका समिति को भी इस में भागीदारी के लिए आमंत्रण भेजा जायेगा. बैठक में पार्टी के जिला मंत्री हर्षद यादव, शेखपुरा जिला मंत्री प्रभात पांडेय, पटना जिला पार्टी नेता प्रो जयप्रकाश, राजू कुमार, नागेंद्र प्रसाद सिंह, रामपदारथ सिंह, रावविलोचन वर्मा, अरुण कुमार सिंह, रजनीश कुमार, चंद्रिका प्रसाद ”निराला”, रौशन कुमार सिन्हा, उमेश दास, श्रीनिवास, कैलाश सिंह, श्रीराम भगत, शहनाज खातून, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है