लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक स्थित वार्ड नंबर दो, तीन, चार एवं पांच में स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण मोहल्ले में अंधेरा छाया रहता है. वार्ड नंबर चार के राजेश कुमार गुप्ता, पिंटू श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने बताया कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण अंधेरा छाया रहता है. शाम ढलते ही चारों ओर अंधेरा छाया रहता है. वार्ड पार्षद को कई बार स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कहा गया है, लेकिन कहीं भी लाइट की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस संबंध में वार्ड नंबर तीन के वार्ड प्रतिनिधि चंदन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो हीरा, वार्ड पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में स्ट्रीट लाइट लगाने के प्रस्ताव लाया गया है, लेकिन स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कार्यालय द्वारा पहल नहीं की जा रही है. वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत राम ने बताया कि स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण शाम ढलते ही अंधेरा होने के कारण चोर उचक्के का डर लगा हुआ रहता है. इधर, नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के आकलन को लेकर स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार, नप जेई जितेंद्र कुमार, बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार, नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक मो शहरेयार की टीम बनाया गया. स्ट्रीट लाइट को लेकर ई-टेंडर की प्रक्रिया में है. 10 दिन के भीतर स्ट्रीट लाइट लगाना शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर के 33 वार्ड में चार हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है