13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कार्यक्रम की समारोह पूर्वक हुई शुरुआत

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को त्रिदिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया.

लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को त्रिदिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिसमें कुल 13 स्कूलों के 90 खिलाड़ी अपने खेल शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण के लिए शामिल हुए हैं. ये सभी बच्चे कबड्डी नेशनल खेल के लिए चयनित हैं. इस प्रशिक्षण में दो विशेष प्रशिक्षक प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं. यह प्रशिक्षण सत्र 26 नवंबर को संपन्न होगी. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ डीएवी प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार, प्रशिक्षक अविनाश कुमार एवं लक्ष्मी कुमारी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके, गायत्री मंत्र के साथ किया गया. तत्पश्चात इस सत्र में कबड्डी बालक एवं बालिका टीम के सभी खिलाड़ी खेल शिक्षक सहित शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने कहा कि डीएवी नेशनल कबड्डी मैच का आयोजन दो, तीन और चार दिसंबर को नयी दिल्ली के खेलगांव में एवं नोयडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होना है. उसी के लिए बिहार राज्य के चयनित खिलाडियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित है. खेल से हमारे व्यक्तित्व निर्माण के साथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है. तीन दिनों तक हमें हार-जीत की चिंता से मुक्त होकर गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण अभ्यास करना है. टीम वर्क खेल का बडा हिस्सा है, इसी से हम मैच में जीत हासिल कर सकते हैं. इन खिलाडियों के लिए विद्यालय में पठन-पाठन, आवासन, पौष्टिक आहार, खेल किट आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गयी है. प्रथम दिन कुल छह मैच का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग आयु एवं वर्ग के बीच अभ्यास प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें अंदर 17 अंदर-19 एवं अंदर 14 वर्ग के बालक बालिका सम्मिलित हुए. पूरे दिन भर खेल शिक्षक एवं कबड्डी प्रशिक्षकों द्वारा कबड्डी खेल के तरीके,बारीकियां, दांव-पेंच, चकमा, आदि हुनर की जानकारियां दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें