लखीसराय. शहर के नया बाजार अष्टघटी पोखर के समीप स्थित अशोक सम्राट भवन के प्रशाल में बुधवार को ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक अध्यक्ष शंभू कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. माकपा नेता मोती साह, वार्ड पार्षद सुनील कुमार की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में संपन्न बैठक में एकजुटता बनाये रखने पर बल देते हुए आगामी पांच जनवरी को स्थानीय टाउन हॉल में संघ का सम्मेलन कराये जाने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श के उपरांत स्वागत समिति का गठन किया गया. जिसमें संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार साव को स्वागत समिति का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए, सुनील कुमार को स्वागत मंत्री एवं संघ के उपाध्यक्ष बलराम कुमार एवं मुंशी कुमार, उप सचिव कमल कुमार एवं चंदन कुमार को स्वागत समिति में रखा गया है. जबकि प्रमोद मंडल को कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार को सह कोषाध्यक्ष एवं मोती शाह को संरक्षक मनोनीत किया गया है. वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने संगठन को मजबूत बनाने चालकों को एकजुट रखने की आवश्यकता जताते हुए जल्द से जल्द विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर जिला प्रशासन के साथ वार्ता कर मामला सुलझाने का आश्वासन दिया है. ई-रिक्शा चालक संघ को राज्य स्तर के चालक संघ के संगठन से जुड़ने पर स्थानीय संगठन के लोगों में हर्ष व्याप्त है. उक्त बैठक में ही संघ का एक आपदा राहत कोष का गठन किया गया है. जिसमें रजिस्टर्ड सदस्य आशिक दान कर बुरे वक्त में आर्थिक सहयोग के हकदार बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है