लखीसराय. कलम-दवात के देवता और चित्रांश समुदाय के वंशज चित्रगुप्त जी महाराज की विधि-विधान के साथ रविवार को पूजा-अर्चना की गयी. पूरे जिले में चित्रांश समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में आराध्य देवता की पूजा-आराधना की और प्रसाद ग्रहण किया. शहर के नया बाजार पचना रोड स्थित सिन्हा पाली क्लिनिक परिसर में गत वर्ष की तरह इस बार भी चित्रगुप्त महाराज जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. पूज्य पंडित जी ने यजमान डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा के हाथों भगवान चित्रगुप्त की पूजा आराधना करायी. पूजा के दौरान शहर के कायस्थ समाज के अलावा काफी संख्या में शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. पूजा और आरती होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं शाम को सहभोज का आयोजन किया गया. यहां पर काफी संख्या में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. पूजा में मुकेश कुमार सिन्हा, भोला अम्बष्ठ, गौतम गिरियगे, रौशन सिन्हा, आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है