23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग संघ ने डीएम से की समस्याओं के समाधान की मांग

पीडब्ल्यूडी दिव्यांग संघ की स्थानीय जिला इकाई के सदस्यों द्वारा डीएम मिथिलेश मिश्र से भेंटकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर समाधान की मांग की.

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को पीडब्ल्यूडी दिव्यांग संघ की स्थानीय जिला इकाई के सदस्यों द्वारा डीएम मिथिलेश मिश्र से भेंटकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर समाधान की मांग की. जिसमें मुख्य रूप से जॉब कार्ड, इंदिरा आवास, स्वरोजगार से जोड़ने समेत समाज के मुख्य धारा से जोड़ने से संबंधित कई मांगें शामिल रहीं. इस दौरान मौके पर मौजूद डीडीसी कुंदन कुमार ने मनरेगा के जॉब कार्ड को लेकर एक स्टैंडर्ड तय रहने की बात कही. दिव्यांगों को मजदूर की श्रेणी में नहीं ला सकते हैं. बैंक एवं श्रम विभाग से इनके लिए रोजगार का संसाधन जुटाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. संघ के जिला सचिव अरुण कुमार पासवान द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी जॉब कार्ड एवं इंदिरा आवास को लेकर निर्देश पत्र का अनुपालन होने पर जोर दिया गया. जबकि डीएम द्वारा सभी मामले पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित करने का आश्वासन देते हुए कहा गया कि प्रत्येक रविवार को दिव्यांगों के लिए एक समय का निर्धारण किया जायेगा. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. माह के प्रथम सप्ताह रविवार को खेलकूद के लिए दूसरे सप्ताह में कला एवं संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित करते हुए तीसरे सप्ताह में बैठक एनजीओ के साथ करने का तय किया गया. जबकि चौथे सप्ताह में दिव्यांगों को भी सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें एक पेड़ बेटी के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम, बच्चियों की शादी हरसाल में 21 वर्ष में हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा. मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण के पदाधिकारी रूपेश कुमार आदि भी उपस्थित थे. जबकि मांग पत्र के अनुसार सरकारी संस्थानों में रैंप या व्हीलचेयर की व्यवस्था, प्रखंडों में दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर शिविर का आयोजन, अंत्योदय योजना का कार्ड उपलब्ध कराने आदि भी शामिल है. प्रतिनिधि मंडल में दिव्यांग संघ के जिला सचिव अरुण कुमार पासवान के साथ संयुक्त जिला सचिव नरेश कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार सिद्धांत, जिला पीआरओ ललिंद्र कुमार, दिव्यांग बंधु रत्नेश पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें