20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंजलि योग समिति की बैठक में शिविर लगाने पर चर्चा

भारती सभागार में रविवार को पतंजलि योग समिति के जिला कार्यसमिति की बैठक जिला प्रभारी नाथ अमिताभ उर्फ सोनू की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

लखीसराय. स्थानीय पुरानी बाजार चितरंजन रोड प्रभात चौक के समीप भारती सभागार में रविवार को पतंजलि योग समिति के जिला कार्यसमिति की बैठक जिला प्रभारी नाथ अमिताभ उर्फ सोनू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संगठन मंत्री प्रो. मनोरंजन कुमार के संचालन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में प्राप्त किये गये प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की गयी. योग, एक्यूप्रेशर, आयुर्वेद एवं अनेक बीमारियों के बारे चर्चा हुई. गौशाला, पतंजलि योग केंद्र, पतंजलि योग वेलनेस सेंटर, पतंजलि अस्पताल, पतंजलि का आयुर्वेद का कारखाना, पतंजलि महाविद्यालय, चिकित्सा विद्यालय एवं विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड, रिसर्च सेंटर आदि अनेक जगहों को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और अंत में स्वामी रामदेव जी से पुरस्कार स्वरूप और आशीर्वाद स्वरुप रुद्राक्ष की माला का भेंट प्राप्त हुआ. अपने-अपने क्षेत्र में योग करने और योग कराने का वचन दिया. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महीने में एक दिन कम से कम एक योग शिविर का आयोजन किया जायेगा और सभी योग शिक्षकअपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिन योग का क्लास करेंगे एवं सभी प्रकार की बीमारियों के निराकरण की भी चर्चा करेंगे, योग का प्रचार प्रसार करेंगे. अरविंद कुमार भारती ने बताया कि प्रभात चौक स्थित भारती सभागार में सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक प्रत्येक दिन योग कराया जायेगा. वहीं नाथ पब्लिक स्कूल में भी प्रत्येक दिन योग कराया जायेगा. बैठक में मनीष कुमार, आनंदी मंडल, धर्मेंद्र कुमार, विभीषण कुमार, जन्मोजय, संजीत कुमार, अंजनी कुमार, रंजीत कुमार, रामाशीष जी, गिरधारी जी आदि पतंजलि योग केंद्र के मुख्य योग शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें