16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा दिवस: समापन समारोह में डीएम ने 50 प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

नगर भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षा उत्सव प्रतियोगिता बुधवार को हम होंगे कामयाब...स्काउट गीत के साथ संपन्न हो गया.

लखीसराय. नगर भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षा उत्सव प्रतियोगिता बुधवार को हम होंगे कामयाब…स्काउट गीत के साथ संपन्न हो गया. बुधवार को कुल छह विधाओं पर आयोजित प्रतियोगिता के 36 प्रतिभागी डीएम मिथिलेश मिश्र एवं डीपीओ यदुवंश राम के हाथों पुरस्कृत हुए. कक्षा छह से आठ वर्ग के लिए आयोजित शब्द पहेली प्रतियोगिता में सफल लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पीहू कुमारी प्रथम एवं इसी स्कूली आयुषी आनंद द्वितीय तथा प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल की छात्रा श्वेता शांडिल्य तृतीय पुरस्कार से नवाजी गयी.

जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय के करीब 345 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सोमवार को देर शाम आठ विधाओं के प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किये गये. डीएम, एडीडम, डीडीसी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल,पुस्तक व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया.

रंगीली में लाल इंटरनेशनल स्कूल व मवि मंदिर रहा अव्वल

प्रत्येक विधाओं के तीन निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार कक्षा छह से आठ तक के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मांडवी, सिमरन एंड विशाल कुमार को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला. इसी विधा में कक्षा नौ से 12 में महिला विद्या मंदिर प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा राखी कुमारी एंड सहयोगी ने प्रथम पुरस्कार से नवाजी गयी.

चित्रकला में संत माइकल्स स्कूल एवं कैंदी-सिंहपुर प्रथम

चित्रकला विधा में कक्षा छह से आठ वर्ग के बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में संत माइकल्स स्कूल के छात्र आयुष राज एवं कक्षा 9 से 12 की छात्रा ग्लस 2 हाई स्कूल कैंदी-सिंहपुर की राखी छात्रा कुमारी प्रथम रही. इसी विधा में 6 से 8 में मवि बालगुदर की सविता कुमारी द्वितीय एवं मवि मानो की वंदना कुमारी तृतीय रही. वहीं एकल विधा कविता पाठ प्रतियोगिता में लाल इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं की छात्रा लोदिया ग्रामवासी सुगम सिंह की पुत्री सोनिका कुमारी एवं सलोनी कुमारी प्रथम पुरस्कार पाने में सफल रही.

मूर्ति कला में प्लस टू मवि मंदिर की दीक्षा भारती रही अव्वल

मूर्ति कला विधा में राजकीय कृत महिला विद्या मंदिर प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा दीक्षा भारती प्रथम पुरस्कार से नवाजी गयी, जबकि बालिका विद्यापीठ के छात्र जयराम कुमार द्वितीय एवं प्लस 2 हाई स्कूल बड़हिया के राजू कुमार को तृतीय स्थान मिला.

वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ वर्ग में संत माइकल्स स्कूल में 6वीं की छात्रा करिश्मा कुमारी प्रथम एवं साबिकपुर हाई स्कूल का छात्र सुब्रत कुमार ने परचम लहराया. इसी विधा में मध्य विद्यालय लखोचक की छात्रा पूजा कुमारी द्वितीय एवं गुरुकुल आनंद आवासीय स्कूल बड़हिया की छात्रा श्रेया राज को तृतीय स्थान मिला.

पाक विधा में नौ स्कूलों की रसोइया हुई पुरस्कृत

पाक विधा में डीएम ने नौ सरकारी स्कूलों में कार्यरत 27 रसोइया को उम्दा खाना बनाने और परोसे जाने की काबिलियत को लेकर पुरस्कृत किया. इस विधा में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1200 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय को 800 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय को 600 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया.

प्रतिभागियों को डीएम ने बांटी किताबें

लखीसराय. देश के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर स्थानीय नगर भवन में आयोजित शिक्षा उत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने विभिन्न स्कूलों के दर्जनों प्रतिभागियों को किताबें भेंट की. शिक्षा उत्सव स्थल नगर भवन में पुस्तक मेला के तीन स्टॉल भी लगाये गये थे. बच्चों को किताबें देते हुए डीएम ने कहा कि पुस्तकें हमें ज्ञान वर्धन करती है, यह उजाला का प्रतीक है. शिक्षा उत्सव समापन मेला में डीईओ यदुवंश राम, डीपीओ दीप्ति, स्वेता, प्रधानाध्यापक संजय गुप्ता, अरुण कुमार, अमित कुमार, मुनींद्र झा, शिक्षक दिनेश कुमार, पीयूष झा व लाफ्टर लाफिंग बुद्धा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें