19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद के कार्यों को लेकर डीएम ने की समीक्षा

स्ट्रीट लाइट एवं मुख्य सड़क की लाइट को जलन एवं बुझाने का कार्य स्थानीय लोगों द्वारा ही कराया जाय

होल्डिंग टैक्स नक्शा पारित को लेकर दिया गया निर्देश

लखीसराय. नगर परिषद कार्यालय लखीसराय का डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके द्वारा सभी कार्यों का समीक्षा करते हुए कहा कि नगर परिषद के राज्यों को बढ़ाने के लिए कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस को लेकर सभी कर्मियों को टास्क दिया जाय. साथ ही कहा कि नक्शा को लेकर भी टीम के द्वारा कार्य अगर नहीं किया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाय. डीएम ने कहा कि स्ट्रीट लाइट जलाने को लेकर जनता को भी जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट अगर जनता द्वारा समय पर जलाने एवं दिन में नहीं बुझाया गया तो वहां का स्ट्रीट लाइट को खोल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट की जिम्मेवारी प्रत्येक नागरिक एवं प्रतिनिधि का भी होता है. स्ट्रीट लाइट एवं मुख्य सड़क की लाइट को जलन एवं बुझाने का कार्य स्थानीय लोगों द्वारा ही कराया जाय. डीएम ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व की वृद्धि में हरसंभव प्रयास किया जाय.

मारपीट मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरियारी गांव में गुरुवार की रात दो पक्षों में कहासुनी के उपरांत दोनों पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से एक लोग घायल हो गया. जिसको लेकर हलसी थाना में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कांड संख्या 3/25 के अभियुक्त खुरियारी निवासी गोपी यादव के पुत्र राजेंद्र यादव उर्फ राजो को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को न्याय के हिरासत में जेल भेज दिया गया.

——————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें