लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप कबीर मठ के समीप मामूली विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. जिसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कबीर मठ के निवासी स्व बबलू मोदी के पुत्र अशोक मोदी उनकी पत्नी सोनम देवी एवं उनकी पुत्री मंजू देवी मारपीट की घटना में घायल हो गयी. जिनका उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक दुकान में आग लगी थी. जिसकी सूचना मिलने पर आग पर पुलिस द्वारा काबू पाया गया एवं अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अगलगी घटना के पीड़ित का आरोप है कि आग लगी की घटना अशोक मोदी के द्वारा किया गया है. सोमवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर लाठी डंडे से मारपीट की गयी जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल है. एक पक्ष के लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा अपना इलाज करने के बाद आवेदन दिये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
पैसे के लेनदेन में मारपीट, महिला घायल
पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के घोघी गांव में रविवार की देर शाम पैसे के लेनदेन में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. जिसमें एक पक्ष की ओर से एक महिला घायल हो गयी. घायल की पहचान घोघी मुसहरी निवासी सुधन मांझी की पत्नी के रूप में हुई. घायल महिला का इलाज स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में किया गया. इसमें पीड़ित महिला ने पीरीबाजार थाना में मामला दर्ज करायी है. सुधन मांझी की पत्नी कटनी देवी ने बताया कि अपने देवर प्रमोद मांझी से तीन माह पहले पांच हजार रुपये उधार ली थी. जिसे दो दिन पहले 24 अगस्त को उसने वापस कर दिया. पैसा लौटाने के बाद से ही देवर प्रमोद मांझी से उसे लगातार गाली गलौज कर रहा था. रविवार को भी प्रमोद मांझी गाली-गलौज कर रहा था. विरोध करने पर अवधेश मांझी, कोमली देवी, मंसूरी देवी तथा प्रमोद मांझी लाठी से मारपीट करने लगा. हो-हल्ला सुनकर उसकी बेटी तथा ग्रामीण ने बीच-बचाव किया. पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है. पीड़ित महिला से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है