21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में पांच तस्कर व छह शराबी गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में पांच शराब तस्कर व छह शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में पांच शराब तस्कर व छह शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक सहित शराब भी बरामद हुई है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी मनोज कुमार साव के पुत्र गोविंद गोपाल एवं मेदनचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव निवासी स्व देवी साहू के पुत्र राम प्रकाश साहू को एक साथ बाइक समेत एक लीटर देसी शराब, किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव से स्थानीय निवासी कृष्ण मंडल के पुत्र रॉकी कुमार को तीन लीटर, कवैया थाना क्षेत्र के किऊल नदी सूर्य नारायण घाट से स्थानीय निवासी मनोज पासवान के पुत्र नरेश कुमार को 16 लीटर एवं किऊल थाना क्षेत्र के किऊल नदी रेलवे पुल के निकट से मुंगेर जिला के धरहरा गांव निवासी स्व पचकौड़ी राम के पुत्र रंजीत राम को पांच लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया बाजार से स्थानीय निवासी बाबूलाल रजक के पुत्र सुनील रजक, पटना जिला के हेमजा गांव निवासी युगल किशोर सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार उर्फ अमिंद्र कुमार, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा महसौनी गांव से स्थानीय तुमनी गांव निवासी स्व झामू बिंद के पुत्र रमेश बिंद, कारू बिंद के दो पुत्र विसो बिंद एवं अनिल बिंद के साथ कस्बा गांव निवासी देवनंदन सिंह के पुत्र अजीत कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने अमरपुर गांव में एक गोदाम भवन के समीप छापेमारी कर एक बोरे से 150 लीटर देसी शराब जब्त की है. पुलिस की भनक मिलते ही अज्ञात बाइक सवार तस्कर शराब की बोरी फेंक कर फरार होने में सफल रहा. मामले को लेकर पीएसआई रोहित कुमार रंजन के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. इधर, एसआइ मोहम्मद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव में हुरो मांझी के पुत्र लालकेश्वर मांझी के घर छापेमारी कर छह लीटर देसी शराब जब्त की है. पुलिस ने मामले में शराब तस्कर लालकेश्वर मांझी को भी गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसआइ मोहम्मद आलम के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को शराब तस्कर को पेशी के लिए कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें