लखीसराय. शहर के अति व्यस्ततम चौक में शुमार विद्यापीठ चौक पर डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में डीटीओ मुकुल पंकज मणि एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में दिवंगत व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. दीप जलाकर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गयी. मौके पर डीएम ने कहा कि बेतरतीब या अनियंत्रित वाहन परिचालन को लेकर आये दिन दुर्घटना हो रही है. अपने वाहन की गति, आदतों पर नियंत्रण रखें तो सड़क पर जान देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण के साथ सड़क सुरक्षा का पालन करें. अचानक अपने लोगों का यूं चला जाना काफी असहनीय होता है. इसके साथ-साथ इन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों को मदद करें, प्रशासन आपके साथ है. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के जगह अपने आप को रखकर देखें तो सब कुछ सहज लगेगा. अच्छे नागरिक होने का अहसास करायें. डीटीओ ने कहा कि एक योजना के तहत यह कार्यक्रम इस चौक पर आयोजित की गयी है, जिससे लोगों में जागरूकता फैलाने का मकसद भी पूरा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है