लखीसराय. जिले में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नित नये विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें सड़क परिवहन मंत्री द्वारा गया में घोषणा किया गया कि इस योजना में शामिल कर लिया गया है, जो मोकामा से मुंगेर फोर लेन ग्रीन फील्ड रोड बड़हिया से अशोक धाम होते हुए कुल 90 किलोमीटर का निर्माण होना है. जिसमें 5100 करोड़ के लागत से निर्माण किया जायेगा. जिसका स्वीकृति प्रदान करने को लेकर योजना में शामिल कर लिया गया है. इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी की लहर की अनुभूति हो रही है. उप मुख्यमंत्री के अधीन मंत्रालय पथ निर्माण विभाग द्वारा लखीसराय में अनेकों पुराने एवं कमजोर पुल पुलिया के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है. जिसमें सूर्यगढ़ा खैरी महसोनी भाया माणिकपुर पथ में पुराने एवं कमजोर कलभर्ट स्थान पर 01/ 22/0 आकार का आरसीसी बॉक्स कलभर्ट बनाया जायेगा. एनएच 80 बड़हिया में पुराने एवं कमजोर कलभर्ट संख्या एक के स्थान पर एक 33 आकर का आरसीसी बॉक्स कलभर्ट 73.27 लाख के लागत से निर्माण किया जायेगा एवं सूर्यगढ़ा सलेमपुर पथ में पुराने एवं कमजोर कलभर्ट के स्थान पर आरसीसी बॉक्स कलभर्ट का निर्माण 24 लाख के लागत से किया जायेगा. जिला भाजपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, ओबीसी अध्यक्ष विकास आनंद समेत कई भाजपा नेताओं ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है