26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर किया जायेगा मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन

जय राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार जिला शाखा की ओर से मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

लखीसराय. जय राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार जिला शाखा की ओर से मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम के द्वारा आंखों की जांच की जाती है और जांच के बाद उन्हें लेंस लगाया जाता है, वहीं निशुल्क चश्मा, खाना-पीना, सारा इंतजाम संस्था द्वारा कराया जाता है. विमला बजाज आई हॉस्पिटल देवघर के सानिध्य में यह कार्यक्रम होता है. जय राष्ट्रीय कनौजिया सुनार महा परिवार लखीसराय के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वर्णकार, सोनू कुमार वर्मा, सौरभ कुमार वर्मा, भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, गणेश कुमार वर्मा सहित उपस्थित साथी ने इस कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया है. उक्त बैठक में संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख सुबीन कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से आंखों का मुख्य ऑपरेशन आयोजित की जा रही है, जिसमें सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया, जो आज तक किसी भी प्रकार की शिकायत का सामना करना नहीं पड़ा. यह ऑपरेशन देवघर में कराया जाता है. इस कार्यक्रम में विमला बजाज आई हॉस्पिटल से जुड़े विशेषक साथी इस कार्यक्रम में सुदर्शन पांडेय व करुणा निधि वर्मा इनके अलावा और भी अस्पताल से संबंधित साथी का सहयोग संस्था को मिलता है. यह कार्यक्रम आगामी दिसंबर माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. ऑपरेशन के लिए शहर के पुरानी बाजार घुंघरू ज्वेलर्स लोहार पट्टी , सौरभ ज्वेलर्स संसार पोखर ,भुवनेश्वर फर्नीचर हाउस, हरिहर मार्केट पचना रोड, महावीर गोल्ड पुरानी बाजार लोहार पट्टी, ओमप्रकाश स्वर्णकार जेवर, दुकान नया बाजार पूर्व वार्ड कमिश्नर लोकनाथ साहू मार्केट, सोनू वर्मा जेवर दुकान हरिहर मार्केट में रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन का काम प्रारंभ है, संबंधित व्यक्ति संबंधित जगहों पर सुविधा के अनुसार अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें