हलसी. कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को आधुनिक तकनीक द्वारा फसल उत्पादन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित जीविका के बीआरपी महिला कार्यकर्ताओं को प्रसार आधुनिक तकनीकी द्वारा फसल प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ शंभू राय द्वारा किया गया, जबकि संचालन डॉ रेणु कुमारी ने की. उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बेमौसमी सब्जी उत्पादन तकनीकी, आलू बीज उत्पादन तकनीक पोषण वाटिका एवं मशरूम उत्पादन तकनीक, फसल एवं सब्जियों का परिसंरक्षण, रबी फसलों में समोकित कीट एवं रोग प्रबंधन तकनीक, रबी फसल गेहूं, चना, मसूर, सरसों के वैज्ञानिक खेती, मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, जीरो टेलिंग विधि से खेती करना एवं उपयुक्त विषयों पर प्रसार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका हलसी के 30 बीआरपी को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ शंभू राय, डॉ रेणु कुमारी, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सुधीर चंद चौधरी, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ निशांत प्रकाश आदि मौजूद रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है