लखीसराय. पुरातत्व के महत्व को आम लोगों तक पहुंचाने लखीसराय में पुरातात्विक महत्व वाले स्थलों को पर्यटन से जोड़ने को लेकर आर्किलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के पटना सर्किल द्वारा लखीसराय का चयन किया गया है. इसके लिए मंगलवार से म्यूजियम के ऑडिटोरियम से हेरिटेज वीक की शुरुआत की जायेगी. जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के 14 सरकारी या निजी विद्यालय के शिक्षक, छात्र व आम लोग शामिल होंगे. 24 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम को अलग-अलग दिन अलग-अलग पुरातात्विक महत्व वाले स्थलों पर आयोजित की जायेगी. इस संबंध में अपने कार्यालय में प्रेस मीट का आयोजन करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि लखीसराय के ऐतिहासिक गौरव, पुरातात्विक महत्व वाले स्थलों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन स्थलों को पर्यटन के क्षेत्र से कैसे जोड़ा जाय, इसके उपरांत कार्य योजना तैयार की जायेगी. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों, छात्रों की सहभागिता से सहयोग किया जायेगा. आर्किलॉजिकल विभाग के लोग लखीसराय पहुंच चुके हैं. छह दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम को नोनगढ़ सतसंडा, लाली पहाड़ी, बिछवे, घोसीकुंडी स्थल पर या आसपास के विद्यालयों में आयोजित किया जायेगा. कृमिला नदी, बौद्धिक अवशिष्ट, पुरातात्विक महत्व वाले मूर्तियां आदि पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. छात्रों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है