21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, एक ट्रक चालक की मौत

एनएच 80 स्थित पुल के छोर पर शुक्रवार की सुबह छह बजे दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

लखीसराय. विद्यापीठ चौक गढ़ी बिशनपुर के बीच एनएच 80 स्थित पुल के छोर पर शुक्रवार की सुबह छह बजे दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे ट्रक चालक के घायल होने की बात कही जा रही है. जिसका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया जा रहा है. घायल ट्रक चालक की हालत ठीक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह विद्यापीठ चौक से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही दस चक्का ट्रक को विद्यापीठ की ओर जा रही मिनी हाईवा ट्रक ने अचानक उसके साइड में ही ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर-दूर तक लोगों को आवाज सुनायी दी. दोनों ट्रक के टक्कर में मिनी हाईवा ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि छोटा हाईवा ट्रक का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ. सुबह-सुबह सेना भर्ती की रोज प्रैक्टिस के लिए जा रहे गढ़ी बिशनपुर के प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि अचानक उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी. जिसके बाद विद्यापीठ की ओर से आ रही 10 चक्का ट्रक में जाकर छोटा हाइवा साइड में ही ठोकर मार दिया. वहीं घटना के बाद ट्रक के तिरछा लग जाने के कारण सड़क जाम हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को साइड कर पुल पर वाहनों का वन वे परिचालन प्रारंभ कराया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक एनएच 80 पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जिससे एनएच 80 के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. इस दौरान कांवरिया वाहन भी फंसे दिखे. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के शव को बरामद कर लिया गया है. ट्रक चालक की पहचान हो गयी है. मृत ट्रक चालक की पहचान वैशाली जिले के महिसोर गांव निवासी मुनीलाल राय का पुत्र 35 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है. चालक के परिजन को सूचना दे दी गयी है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें