15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से पहले ठीक नहीं हुआ नलकूप तो करेंगे वोट का बहिष्कार

मतदान से पहले ठीक नहीं हुआ नलकूप तो करेंगे वोट का बहिष्कार

लखीसराय. पानी आपूर्ति नहीं होने पर शहर के वार्ड नंबर छह स्थित धर्मरायचक मोहल्ला में वोट बहिष्कार करने की लोगों ने मन बनाया है. यहां के लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं, लेकिन उन्हें पानी नहीं मिल पाता है. दूसरे मोहल्ले से पानी लाकर लोग अपनी दिनचर्या का काम मुश्किल से कर पाते हैं. वार्ड नंबर छह धर्मरायचक मोहल्ला में दो साल पहले मोटर लगाकर नलकूप लगाया गया है, लेकिन वह नलकूप अब दिखावा रह गया है. नलकूप लगाये जाने के बाद छह माह तक लोगों को जलापूर्ति किया गया, लेकिन छह माह बाद नलकूप के दरवाजे पर ताला लटक गया. इसके बाद नलकूप का दरवाजा खुलता भी है, तो यहां से नलकूप का सामान खोलकर दूसरी जगह लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पाइप लाइन कमजोर होने के कारण नलकूप चलने के साथ ही पूरे मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे कि मोहल्ले में कीचड़ की स्थिति बनी रहती है.

नलकूप में लगा है 25 एचपी का मोटर एवं 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर

25 एचपी का मोटर एवं 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाकर नलकूप को तैयार किया गया था. इस नलकूप से कम से कम दौ सौ घरों में जलापूर्ति किया जाता था, लेकिन नलकूप खराब हो जाने के कारण तपिश भरी इस धूप में लोग में पानी के लिए त्राहिमाम मचा है. लोगों के लिए यह योजना सफेद हाथी सामान साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री पेयजल सात निश्चय योजना के तहत लाखों की लागत से लोगों की घरों में जलापूर्ति करने के लिए हर घर नल का जल उपलब्ध कराया गया था, लेकिन नकली पाइपलाइन बिछा देने के कारण जगह-जगह छेद बना हुआ है. बोरिंग को स्टार्ट करने के साथ ही पाइप से पानी रिसने लगता है और सड़क पर आ जाता है. जिससे कि लोगों को मोहल्ले में चलना भी दुश्वार हो जाता है.

बोले स्थानीय निवासी

मोहल्ले का यह नलकूप सफेद हाथी साबित हो रहा है. शुरुआत के छह माह तक यह नलकूप ठीक से चलाया गया. जिसके बाद पाइप में छेद हो जाने के कारण लोगों के घर पानी पहुंचने से पूर्व रास्ते में जलजमाव का स्थिति उत्पन्न कर देता है

रजनीश पाल

धूप के तपिश के कारण लोग पानी के लिए तरस जाते हैं. कहने के लिए यह शहरी क्षेत्र है, लेकिन पेयजल एवं बिजली के मामले में यह देहात से भी बदतर स्थिति में है

– प्रमोद भगत

पेयजल आपूर्ति नहीं हुई तो वे सब वोट बहिष्कार कर देंगे. 13 मई से पूर्व नलकूप की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई तो वे सब पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगायेंगे एवं वोट बहिष्कार कर देंगे

– जितेंद्र कुमार

पाइपलाइन नकली होने के कारण लोगों के घर में पानी नहीं पहुंच रहा है. संवेदक द्वारा जान-बूझकर नकली पाइप लगाया है एवं पैसों का बंदरबांट कर लिया गया है. जिसके कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं

नीतीश कुमार

तपती दुपहरिया में लोगों का पानी के बिना कंठ सूख जाता है. लोग स्नान एवं कपड़े धोने के लिए अपनी बड़ी मुश्किल से पानी जुटा पा रहे हैं. इस मोहल्ले में नलकूप दिखावा है. नलकूप लगाया गया है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है

– संजय साहू

नलकूप के कुछ दूर तक लोहे का पाइप लाइन बिछाया गया है. लोहे का पाइप लाइन का कई महीने बीत जाने के बाद भी पाइप की स्थिति ठीक है, लेकिन प्लास्टिक के पाइप लगाये जाने के बाद उसमें छेद हो चुका है. जिसे बदलने के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, कहा गया है, लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे हैं

– राजेंद्र मंडल

नलकूप में पाइप लाइन दूसरे जिले में लोहे का बिछाया गया है. जिससे जलापूर्ति प्रतिदिन समय से होता है, लेकिन यहां पर प्लास्टिक का पाइपलाइन बिछा दिया गया है. वह भी नकली होने के कारण जगह-जगह छेद हो चुका है. जिसके कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है

– राजू महतो

बोले अधिकारी

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एसपी सिंह ने कहा कि जगह-जगह पाइपलाइन को बदला जा रहा है. पाइपलाइन को बदलकर उसे ठीक कराया जायेगा. इसके बाद लोगों के घर तक पानी पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर में पाइप लाइन ठीक करने के लिए लोगों को कार्य पर लगा दिया गया है. जल्द ही पाइपलाइन ठीक कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जायेगा.

बोले नगर प्रबंधक

नगर परिषद के नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि नलकूप लगाये जाने के बाद जिस विभाग से नलकूप लगाया जाता है, उसके रखरखाव का इस विभाग को पांच साल तक जिम्मेवारी होती है. पांच साल के बाद नगर परिषद के द्वारा नलकूप का देख-रेख किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें