12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया प्रखंड की प्रमुख इंदू देवी तो नंदिनी देवी बनी उप प्रमुख

बड़हिया प्रखंड की प्रमुख इंदू देवी तो नंदिनी देवी बनी उप प्रमुख

लखीसराय. समाहरणालय स्थित एसडीओ कार्यालय के सभा भवन में एसडीओ चंदन कुमार की देखरेख में बड़हिया प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का उप चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्रमुख पद पर लक्ष्मीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य इंदु देवी एवं उप प्रमुख पद पर नंदिनी देवी ने जीत का सेहरा बांधा. बता दें कि विगत छह मार्च को पूर्व प्रमुख मधु देवी व उप प्रमुख नीतू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद शुक्रवार को उप चुनाव कराया गया. चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच बड़हिया प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का उप चुनाव संपन्न हुआ है. चुनाव वैलेट पेपर पर कराया गया है. प्रमुख पद के चुनाव में सभी 13 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. सभी ने अपने अपने मत का प्रयोग किया. प्रमुख पद के लिए कुल 13 वोट डाले गये, जिसमें एक वोट अमान्य करार दे दिया गया. प्रमुख पद के लिए इंदु देवी एवं मधु देवी आमने-सामने थी, इंदू देवी को आठ मत प्राप्त हुए. जबकि मधु देवी को चार मत से ही संतोष करना पड़ा. जबकि पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी के वोट को अमान्य करार दे दिया गया. वहीं उप प्रमुख के लिए नंदनी देवी एवं पिंकी रानी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराया. नामांकन दाखिल करने के बाद वोटिंग के दौरान नंदनी देवी को छह मत एवं पिंकी रानी को चार मत प्राप्त हुए. जिससे नंदिनी देवी को विजयी घोषित कर दिया गया. वहीं तीन पंचायत समिति सदस्य का वोट को अमान्य करार दे दिया गया. वोटिंग के पहले नामांकन प्रक्रिया. इसके बाद स्कूटनी व नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराया. जिसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया के बाद चुनाव संपन्न कराया गया. विजय घोषित उम्मीदवार को एसडीओ चंदन कुमार द्वारा प्रमाण पत्र दे दिया गया.

प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ आठ पंचायत समिति सदस्य ने 6 मार्च को लाया था अविश्वास प्रस्ताव

लखीसराय. बड़हिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 8 आरोप लगाते हुए आठ पंचायत समिति सदस्य ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पिछले 6 मार्च को पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लाया गया था. जिसे पारित भी किया गया. प्रखंड प्रमुख मधु देवी एवं उप प्रमुख नीतू देवी पर पंचायती राज धारा 2006 के उल्लंघन, प्रखंड कार्य नीति विभिन्न क्रियाकलाप 15वीं वित्त आयोग की राशि का हेरा फेरी दो माह में बैठक नहीं बुलाने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिक्षकों का स्थानांतरण आम जनता एवं प्रतिनिधि की समस्या का समाधान नहीं करने जैसे 8 आरोप लगाये गये थे, अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उप चुनाव की तिथि 26 अप्रैल को ट्राई किया गया था. बड़हिया प्रखंड के कुल 13 पंचायत समिति सदस्यों में से 8 पंचायत समिति सदस्यों ने और विश्वास प्रस्ताव लाया गया था. सभी आठ पंचायत समिति सदस्य ने प्रमुख नीतू देवी के खिलाफ वोटिंग भी किया, जिससे कि लक्ष्मीपुर पंसस इंदु देवी को प्रखंड प्रमुख बनाया गया, उप प्रमुख नीतू देवी के खिलाफ सभी आठ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें