22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन फॉर्म को लेकर बच्चों को जागरूक करने का निर्देश

प्रभारी डीएम ने जिले के सभी बीईओ बीपीएम, बीआरपी के साथ बैठक कर जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन फॉर्म भरवाने को लेकर छात्रों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर द्वारा जिले के सभी बीईओ बीपीएम, बीआरपी के साथ बैठक कर जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन फॉर्म भरवाने को लेकर छात्रों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रवि शंकर प्रसाद के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरने की स्थिति काफी दयनीय है. पिछले वर्ष जहां तीन हजार रुपये से भी अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे. इस वर्ष अभी तक मात्र लगभग 550 आवेदन ही आये हैं. इसमें फॉर्म ऑनलाइन भरने को लेकर 16 सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. प्राचार्य के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय के माध्यम से जिले भर के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में फार्म की उपलब्धता कर दी गयी है. वर्ग छह के लिए 80 स्थान पर इस विद्यालय में नामांकन लेने की व्यवस्था है. प्रभारी डीएम द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कम से कम प्राथमिक विद्यालय से पांच-पांच एवं मध्य विद्यालय के 10 बच्चों के द्वारा आवेदन फॉर्म भरने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. डीईओ यदुवंश राम द्वारा इसके लिए पूर्व से ही निर्देशित किया जा चुका है. बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारियों में डीपीओ स्थापना संजय कुमार, हलसी बीइओ एजाज अहमद, हलसी के बीपीएम सौरभ कुमार, पिपरिया के बीपीएम एमडी आदिल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें