लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा स्थान परिसर में बुधवार को जनसुराज विचार मंच की बैठक हुई. जनसुराज विचार मंच के संस्थापक प्रशांत किशोर के निर्देश पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन के मीडिया प्रभारी भोला यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी व जनसुराज के वरीय नेता सुरेश प्रसाद भी शामिल हुए. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनके नेता प्रशांत किशोर बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए लगातार संघर्षरत हैं. बदलाव से स्वस्थ राजनीति की बुनियाद खड़ी होती है. राजनीतिक सत्ता में भागीदारी द्वार खुलता है व सर्वसमाज को भी मौका मिलता है. लंबे समय से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं, उनके रहते राज्य में सामाजिक अराजकता, बेरोजगारी, पलायन, अफसरशाही, भ्रष्टाचार, अनाचार एवं बैंक लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सुरेश प्रसाद ने कहा कि उनका संगठन सामाजिक समरसता और सद्भावना के रास्ते आगे बढ़ रहा है. उनके नेता ने बेहतर सामाजिक व्यवस्था और अच्छे-सच्चे समाज की परिकल्पना की वकालत की है. उन्होंने आम लोगों को जनसुराज से जुड़ने की अपील की है. शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण कर्ण ने कहा कि वर्तमान समय मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन यापन में रोड़ा अटका रहा है. आम जनता को केंद्र एवं राज्य की सरकारें ठग रही हैं. बैठक को विक्रम कुमार, गोकर्ण यादव, महेश यादव, रवि कुमार, राजीव कुमार, नीरज कुमार, नीतीश कुमार, गुलशन कुमार, सचिन कुमार, रजनीश कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, दिनेश साह, मनोज कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, रामबदन व गोलू कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है