15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में काम कर रहे मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

मंगलवार को रामपुर बहियार में खेत में काम कर रहे एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

सूर्यगढा. मंगलवार को रामपुर बहियार में खेत में काम कर रहे एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी दुलारी मांझी के पुत्र 38 वर्षीय शिवदानी मांझी के रूप में हुई. सूचना के बाद एसआई पप्पू कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि मजदूर शिवदानी मांझी खेत में काम कर रहे थे. खेत में ही उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. परिजनों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए. मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि हृदयाघात से उसकी मौत हो गयी.

बाइक की ठोकर से महिला जख्मी

लखीसराय. जिला मुख्यालय कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार पेट्रोल पंप के निकट मुख्य सड़क पर मंगलवार को बाइक की टक्कर से पैदल बाजार जा रही महिला जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी बाइक चालक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के पिरगौरा गांव निवासी संतू मंडल की 40 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार पीड़िता पैदल ही कुछ काम से बाजार जा रही थी. विपरीत दिशा से जमुई मोड़ की ओर जा रहे अनियंत्रित बाइक ने उसे ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद बाइक सवार मौके से भागने का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय लोगों के तत्परता के कारण भागने में सफल नहीं हो पाया व पीड़िता को सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें