लखीसराय. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ( डालसा) के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा, प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार के निर्देशानुसार पर्यावरण विधि विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन शहर के विद्यापीठ चौक स्थित सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवक बटोही यादव एवं संचालन पारा विधिक स्वयंसेवक किस्मत कुमारी ने की. मुख्य वक्ता प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि पर्यावरण आज एक वैश्विक समस्या बन चुकी है, आधुनिक समय में पर्यावरण वैश्विक व ज्वलंत मुद्दा बन चुका है जो कि पूरे विश्व की पूरे मानवता की समस्या बन चुकी है. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार में कहा गया है कि हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है कि उसे स्वच्छ जलवायु और स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने कहा कि जितनी भी प्राचीन मानव सभ्यताएं विकसित हुए हैं, वह नदियों के किनारे ही विकसित हुए. आज की तरह जहां जरूरत हुई मशीन लगाकर, ट्यूबवेल लगाकर पानी नहीं निकाल लेते थे, पूरी तरह पानी के लिए प्रकृति पर आश्रित थे. नैसर्गिक पर्यावरण पर आश्रित थे. आज हमने एक कृत्रिम पर्यावरण बना दिया है, कभी कोई जीव पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचlता है. आज पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाला जीव कोई है तो वह मानव है. मौके पर रवि विश्वकर्मा, रेखा देवी, सिकंदर, रामानुज सिंह व सौरभ कुमार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है