16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई मौत

एनएच 80 के बड़हिया रोड स्थित मेदांता हॉस्पिटल के सामने किया जाम

लखीसराय.

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की बड़हिया रोड स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार को मौत हो गयी. मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते आक्रोशित परिजनों व मोहल्ले वासियों ने एनएच 80 स्थित मेदांता हॉस्पिटल के सामने बड़हिया रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर डेढ़ घंटे बाद जाम हटाया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड वार्ड नंबर 22 किऊल बस्ती निवासी सुरेंद्र मंडल का 20 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार अपनी बाइक से बालगुदर की ओर से विद्यापीठ चौक की ओर आ रहा था. इसी दौरान डीएवी स्कूल के समीप साबिकपुर सड़क से एनएच 80 पर एक व्यक्ति लूना बाइक से चढ़ रहा था कि उसे अंशु कुमार की अपाची बाइक से जोरदार ठोकर लगी. इससे अपाचे सवार अंशु कुमार दूर जाकर गिर पड़ा. वहीं लूना सवार को मामूली चोट आयी. घटना में अंशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे बड़हिया रोड स्थित मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. युवक की हालत की गंभीरता को देखकर सोमवार को उसके परिजनों ने उसे रेफर करने के लिए कहा, तो हॉस्पिटल कर्मी ने मना कर दिया. सोमवार की सुबह 10 बजे दिन में अंशु की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते बड़हिया रोड स्थित हॉस्पिटल के सामने जाम कर दिया. तकरीबन डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पहुंचे. आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक एवं चिकित्सक पर आरोप लगाया कि जब अंशु को रेफर करने की बात कही गयी, तो उसे रेफर नहीं किया गया. न ही परिजनों को अंदर जाने दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रविवार की शाम साबिकपुर मोड़ के समीप दो वाहनों की टक्कर हुई. इसमें अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि परिजन द्वारा आवेदन दिये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस संबंध में अस्पताल के मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक रिषभ कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है. उनके संस्थान पर चिकित्सक की लापरवाही व अन्य बातों को लेकर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें